रायपुर, 04 मार्च 2025 जल संसाधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन महानदी भवन ने रायगढ़ जिले के विकासखंड रायगढ़ के अंतर्गत केलो नदी पर एनीकट के जीर्णाेद्धा...
रायपुर, 04 मार्च 2025
जल संसाधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन महानदी भवन ने रायगढ़ जिले के विकासखंड रायगढ़ के अंतर्गत केलो नदी पर एनीकट के जीर्णाेद्धार कार्य के लिए 65 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। मुख्य अभियंता मिनीमाता (हसदेव) बांगो परियोजना जल संसाधन विभाग बिलासपुर को एनीकट के कार्यों को कराने के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
No comments